लोकसभा चुनाव 2019 में बिहार की 'हॉट सीट' बनी बेगूसराय पर सबकी नजरें टिकी हैं। पहली बार चुनावी अखाड़े में अपनी किस्मत आजमाने आए जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के बेगूसराय सीट से लोकसभा चुनाव के उम्मीवार कन्हैया कुमार ने आज अपना नामांकन दाखिल किया।
लोकसभा चुनाव से पहले जहां विभिन्न दलों के नेता मतदाताओं को लुभाने की कोशिश में लगे हैं तो वहीं दूसरी ओर अपने विरोधी पर निशाना साधने का कोई भी मौका चूकना नहीं चाह रहे। चुनावी सभाओं के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी वार-पलटवार का दौर जारी है।
राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) पार्टी के अध्यक्ष लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव एक बार फिर से चर्चा में हैं. हाल ही में आरजेडी से खुलेआम बगावत पर उतरे तेज प्रताप ने कहा है कि उनकी पार्टी आरजेडी ही है, थी और रहेगी. तेज प्रताप ने यह भी कहा कि नई राजनीतिक पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने की बात एक अफवाह है और मैं इसका पूरी तरह से खंडन करता हूं. बता दें कि हाल ही में तेज प्रताप ने 'लालू-राबड़ी मोर्चा' बनाने का ऐलान किया था.
लोकसभा चुनाव 2019 में बहुजन समाज पार्टी व राष्ट्रीय लोकदल के साथ गठबंधन करने वाली समाजवादी पार्टी ने आज अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया। समाजवादी पार्टी के कार्यालय में अध्यक्ष अखिलेश यादव ने घोषणा पत्र जारी किया। उनके साथ पार्टी के प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी भी थे।
भागलपुर के नवगछिया और सुल्तानगंज में गुरुवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की कई सभाएं हुई। सुल्तानगंज विधानसभा क्षेत्र बांका लोकसभा में है। वहीं, बांका के फुल्लीडुमर में भी तेजस्वी ने चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने भागलपुर और बांका में महागठबंधन प्रत्याशी राजद उम्मीदवार क्रमश: सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल और सांसद जयप्रकाश नारायण यादव के लिए वोट मांगे।
लोकसभा चुनाव के इस सीजन में दल बदलने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। अब भाजपा ने सपा को बड़ा झटका देते हुए उसके पूर्व मंत्री और विधायक को अपने पाले में ले लिया है। बुधवार दोपहर समाजवादी पार्टी में खेल एवं युवा मामलों के स्वतंत्र प्रभार मंत्री रहे रामसकल गुर्जर और फतेहाबाद के पूर्व विधायक डॉ राजेंद्र सिंह ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने दोनों सपा नेताओं को भाजपा की सदस्यता ग्रहण करवाई। इससे पूर्व दोनों नेताओं ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात भी की थी।
आगामी लोकसभा चुनाव 2019(Lok Sabha Elections 2019) के वादों को लेकर कांग्रेस पार्टी ने मंगलवार(2 अप्रैल) राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी(Rahul Gandhi), पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन और सोनिया गांधी समेत पार्टी के तमाम बड़े नेताओं की मौजूदगी में अपना घोषणापत्र जारी कर दिया।
केंद्रीय मंत्री और लोकसभा चुनाव में बक्सर से भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) प्रत्याशी अश्विनी चौबे के खिलाफ स्थानीय थाने में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. अश्वनी चौबे समेत 150 अन्य बीजेपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ भी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. दरअसल यह मामला शनिवार का है जब अश्विनी चौबे देर शाम प्रचार-प्रसार और जनसभा को संबोधित करने के लिए बक्सर पहुंचे थे. आरोप है कि उनके काफिले में चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित संख्या से कहीं ज्यादा गाड़ियां थी.
मनमोहन सिंह सरकार में मंत्री रहे जितिन प्रसाद के धौरहरा से लडऩे का सस्पेंस अब खत्म हो गया है। धौरहरा से पहले सांसद जितिन प्रसाद अब यहीं से लोकसभा चुनाव 2019 में ताल ठोकेंगे।
राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नीत महागठबंधन के नेताओं का आज पटना में ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी. इसमें बाकी बचे पांच फेज के लिए प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया जाएगा. इस दौरान तेजस्वी यादव, पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी, मुकेश सहनी, उपेंद्र कुशवाहा और कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहना झा मौजूद रहेंगे. ज्ञात हो कि यह प्रेस कॉन्फ्रेंस पहले गुरुवार को होनी थी, जिसे ऐन मोके पर टाल दिया गया था.